Site icon KPS Haryana News

Download app करवाकर ठगी करने के मामले में दो  गिरफ्तार

Two arrested in case of fraud by making people download app

 

Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने mobile app download करवाने के नाम पर 90 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से एक को जेल भेज दिया, जबकि दूसरे को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ‌


जांच अधिकारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ठगी की राशि जमा करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। मामले में शिकायतकर्ता से ऐप डाउनलोड करवा जिस बैंक अकाउंट में पैसे गए वो उन्होंने ठगो को उपलब्ध करवाया था।

उल्लेखनीय है कि हिसार साइबर थाना में NCCRP पोर्टल के 90 हजार रुपए की ठगी के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 सितंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई और कॉलर ने अपने आपको इंडसइंड बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर बताया व क्रेडिट कार्ड से रिलेटिड प्रॉब्लम के बारे में पूछा।

शिकायतकर्ता से उसे कहा कि उसे क्रेडिट कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाना है। कॉलर ने शिकायतकर्ता को गूगल क्रोम पर इंडसइंड कार्ड सर्च करने की कह क्रोम पर सबसे ऊपर खुले लिंक के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड करवा क्रेडिट कार्ड नंबर डालने को कहा। शिकायतकर्ता द्वारा कार्ड नंबर डालते ही उसके कार्ड से 90 हजार रुपए कटने की मेल उसके पास आई। तो शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ।

हिसार साइबर थाना पुलिस ने 90 हजार रुपए ठगी के मामले में दो आरोपियों शाहाबाद दौलतपुर निवासी शुभम और संदीप को गिरफ्तार किया गया है।‌ आरोपियों को अदालत में पेश कर शुभम को एक दिन के पुलिस रिमांड और संदीप को जेल भेज दिया गया है।

 

Share this content:

Exit mobile version