SBS School माढ़ा के बीस खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
Twenty players of SBS School Madha selected for state level competition
SBS School के डायरेक्टर सुनील चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्डर 14 आयु वर्ग में नैसी, कनिका, अंशु, रीधि, मुस्कान, अन्डर 17 आयु वर्ग तुनिषा, महक, तानिया, अन्डर 19 आयु वर्ग में प्रींसी, खुशी, मुस्कान, स्नेहा, स्वेता का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। लड़कों मे अन्डर 14 आयु वर्ग मे दक्ष, अन्डर 17 वर्ग मे गौरांश, अन्डर 19 आयु वर्ग में दीपक, हर्ष, विवेक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हुआ।
अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन 2 से 8 सितंबर तक स्पेन में किया जाएगा। प्रदीप खारिया इस समय हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एस. टी. सी. गिरी सेंटर हिसार में कार्यरत हैं। इससे पहले प्रदीप खारिया अंडर-17, अंडर-20, अंडर- 23 वर्ग की भारतीय टीम के कुश्ती कोच भी रहें हैं। वे वर्ष 2018, 2019, 2021, 2022, 2023 व 2024 में विश्व और एशियन चैम्पियनशिप के दौरान भी भारतीय कुश्ती टीम के कोच रह चुके हैं। प्रदीप खारिया के भारतीय कुश्ती टीम के कोच चुने जाने पर एस. टी. सी. हिसार के इंचार्ज विजय मनचंदा सहायक निदेशक हिसार व पूरे स्टॉफ ने बधाइयां दी हैं।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment