Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Truck wreaked havoc in Panipat : पानीपत में ट्रक ने मचाया तांडव, रॉन्ग साइड आकर ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत

Truck wreaked havoc in Panipat, truck coming from wrong side crushed 6 people, 5 died

Panipat Haryana News : हरियाणा में मौसम की पहले कोहरे में अनेक हादसे हुए और पानीपत में तो एक ट्रक ने कोहरे में मौत का तांडव ही मचा दिया। एलिवेटेड रोड पर एक ट्रक रॉन्ग साइड में घुस आया और उसने 6 लोगों को कुछ दिया, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोहरा इतना ज्यादा छाया हुआ था कि विजिबिलिटी 20 मीटर से भी काम रह गई थी और ऐसे में वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

पानीपत में ट्रक से कुचलने से हाईवे पर पड़ा शव व जांच करते हुए पुलिस।

पुलिस टीम ने ट्रक चालक को कुछ दूरी पर काबू कर लिया और मौके पर पहुंची तो सड़क पर चारों तरफ लाशें ही लाशें पड़ी हुई थी तो कुछ लोग इस हादसे में घायल होकर दर्द के मारे मौके पर ही कहरा रहे थे। पुलिस ने घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ट्रक से कुछ ले जाने के बाद मर्तकों के शरीर के टुकड़े कपड़ों में बांधकर अस्पताल लेकर जाते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के एलिवेटेड रोड पर एक ट्रक गुरुवार की सुबह रॉन्ग साइड से एंट्री कर जाता है और वह दो भाई को पर सवार चार लोगों को चलते हुए लगातार आगे बढ़ता जाता है। हाईवे पर लाशें व घायल पड़े होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ट्रक चालक सिवाहा पुल पर बाइक सवार दो लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है और उसके बाद हाइवे पर स्थित मलिक पेट्रोल पंप के सामने भी बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार कर आगे बढ़ जाता है।

पानीपत में बेकाबू ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त बोलोरो गाड़ी।

बताया जा रहा है कि ट्रक यहां भी नहीं रुक और गुरुद्वारा के सामने दो लोगों को चलते हुए फिर से आगे बढ़ गया और तहसील परिसर के सामने सड़क के बीच लगी रेलिंग में टक्कर मार दी और सड़क से गुजर रही एक बोलेरो गाड़ी में भी टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रक के ब्रेक लगे और तब जाकर ट्रक जाकर रुका। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया तो देखा कि वह नशे में इतना था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

पानीपत में बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ने के बाद फुटपाथ पर चढ़ा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस व लोग।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की चार लोगों की मौके पर विनोद हो चुकी है और पुलिस खेलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज रही थी तो एक घायल की रास्ते में मौत हो गई। वही बोलेरो से टक्कर होने के बाद बोलोरो सवार युवकों को भी चोटें आई हैं।

पानीपत सड़क हादसे की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी अशोक कुमार।

पाटवी गांव के दो दोस्तों मेरे ट्रक ने रौंदा

बताया जा रहा है कि पानीपत जिले के गांव पाटवी निवासी अंकित उर्फ अनिकेत गांव के ही अपने दोस्त सूरज के साथ अस्पताल में दाखिल अपने दादा से मिलने के लिए जा रहा था कि हादसा हो गया क्योंकि सूरज हॉस्टल में नौकरी करता था तो अंकित ने सोचा कि अपने दोस्त को ड्यूटी पर भी छोड़ आएगा और दादा से भी मिल आएगा लेकिन क्या पता था कि दोनों दोस्तों का यह इकट्ठा सफर जिंदगी का धरती पर आखिरी सफर है। अनिकेत बिजली बोर्ड में अप्रेंटिस कर रहा था।

बे काबू ट्रक लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था तो लोग ट्रक चालक को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ रहे थे। लेकिन ट्रक के इस मौत के तांडव से बचते हुए लोग ट्रक चला का पीछा कर रहे थे और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी तो पुलिस और लोगों ने कड़ी में मशक्कत के बाद ट्रक चालक को काबू कर लिया। मरने वालों में केवल दो युवकों की ही पहचान हो पाई है। बाकी घायलों और तीन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने किसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक लोगों को कुचलते हुए लगातार हाईवे पर आगे बढ़ रहा है तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ट्रक चालक को काबू कर लिया। पुलिस लगातार ट्रक चालक से पूछताछ करने में लगी हुई है वही मृतकों के शो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा : माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

Major accident on Hansi Jind Road : हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा; माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

Weather Update : साल के पहले कोहरे ने रोकी रफ्तार, पराली जलाने वाले किसानों की होगी रेड इंट्री, दो दिन बाद बदलेगा मौसम

Weather Update : साल के पहले कोहरे ने रोकी रफ्तार, पराली जलाने वाले किसानों की होगी रेड इंट्री, दो दिन बाद बदलेगा मौसम

दिल्ली हिसार हाईवे पर एक्सीडेंट , मदीना गांव में रोडवेज बस सहित टकराई 6 गाड़ियां

दिल्ली हिसार हाईवे पर एक्सीडेंट , मदीना गांव में रोडवेज बस सहित टकराई 6 गाड़ियां

Share this content:

Exit mobile version