Site icon KPS Haryana News

गन्नौर में ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, जीटी रोड पर पलटे ट्रक और कंटेनर

Truck hits container in Ganaur, truck and container overturn on GT Road

Ganaur Sonipat News : दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर गन्नौर में जी.टी. रोड पर लड़सौली फ्लाईओवर के पास पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंटेनर व ट्रक दोनों पलट गए। इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए खानपुर मैडिकल में दाखिल करवाया गया है।

सूचना के बाद थाना बड़ी से पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व कंटेनर को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। हालांकि अभी पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार एल्यूमिनियम की तारों से भरा कंटेनर पंजाब से दिल्ली जा रहा था। जब कंटेनर लड़सौली फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो उसके 2 टायर अचानक फट गए।

जिस वजह से कंटेनर चालक ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर उसका टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से सब्जी से भरा ट्रक आया और कंटेनर को टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर व ट्रक दोनों पलट गए और उनमें लोड एल्यूमिनियम की तारें व सब्जी जी.टी. रोड पर बिखर गई।

इस हादसे में ट्रक चालक सुखा सिंह व परिचालक राजा घायल हो गए। सूचना के बाद बड़ी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर, ट्रक व सड़क पर बिखरे सामान को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा करवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

Share this content:

Exit mobile version