फतेहाबाद के मताना मोड़ पर ट्रक और ट्रैक्टर टाली की टक्कर, ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चार लोग गंभीर

0 minutes, 8 seconds Read

Truck and tractor trolley collided at Matana turn in Fatehabad, and tractor broke into pieces, four people seriously injured

बाइक सवार महिलाओं सहित चार चार घायल

फतेहाबाद जिले के मताना रोड़ पर शुक्रवार को चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। इस घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक के आगे चल रहे बाइक सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गई। जिसमें मां-बेटी भी शामिल थी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन दो की हालत गंभीर होने के बाद रेफर कर दिया।

screenshot_2024_0907_0805013688581928248605397 फतेहाबाद के मताना मोड़ पर ट्रक और ट्रैक्टर टाली की टक्कर, ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चार लोग गंभीर

जानकारी के अनुसार डिंग मंडी निवासी राजकुमार डिंग मंडी स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता है। शुक्रवार को वह ईंट लेकर गांव मताना गया था। जब वह वापस आ रहा था तो जैसे ही शहर की तरफ जाने लगा तो फतेहाबाद शहर की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। जिससे राजकुमार बीच में ही फस गया। इस दौरान ट्रैक्टर के आगे चल रहे बाइक पर सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गई। जिसमें अशोक नगर निवासी अशोक नगर निवासी अमनदीप कौर बाइक चला रही थी। उसके साथ उसकी मां सुखविंद्र व एक और महिला हरवंस कौर साथ बैठी। हरवंश कौर एमपी रोही की है और बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। लेकिन इस टक्कर की चपेट में आने के कारण घायल हो गई। इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रहे बड़ा ट्राला चालक ने समझदारी दिखाते हुए दूसरी तरफ मोड़ लिया। जिससे ट्राला पुलिस लाइन की दीवार के साथ लग गया। गनीमत ये रही कि ट्राला जिस जगह टकराया वहां पर पुलिस का खंभा लगा हुआ था। अगर खंभा टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सुबह का समय और हिसार- सिरसा नेशनल हाईवे होने के कारण भीड़ लग गई। ट्रैक्टर में फसे राजकुमार को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचित किया। इस घटना में घायल हुई मां-बेटी व एक अन्य महिला को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन राजकुमार व अमनदीप कौर की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया। वहीं दो अन्य महिलाओं को मामूली चोट आई है। वही ट्रक व ट्राला चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

जाम लगने के कारण बदलना पड़ा रूट

शहर में प्रवेश करने से पहले ही यह घटना हो गई। ऐसे में पूरी सड़क बंद हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को बदल दिया। ऐसे में सोमा टाउन के अंदर से वाहनों को गुजारे गए। इस कारण जाम भी लग गया। लेकिन शहर पुलिस के आने के बाद लोगों को यहां से हटाया गया। ट्रैक्टर के दो हिस्से होने के कारण क्रेन की सहायता से वाहनों को इधर से उधर किया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

6 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस घटना में चार लोग घायल हुए है। ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए थे। ऐसे में चालक को अधिक चोट लगी है। वहीं बाइक सवार महिलाओं को भी चोट लगी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रहलाद सिंह, शहर थाना प्रभारी फतेहाबाद।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 32 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार , देखें लिस्ट किसको कहां से मिली टिकट, किसका कटा पत्ता,

हिसार में रोड़वेज फ्लाइंग की गुंडागर्दी, फ्लाइंग कर्मियों ने छात्र की बेरहमी से पीटा, फ्लाइंग कर्मचारियों ने भी लगाया आरोप,

Haryana election update : भाजपा ने पलवल में बदला उम्मीदवार, हथीन व होडल में चढ़ा पारा, हिसार-जींद में भी बदलने की गूंज,

टोहाना नहर से एथलीट का शव बरामद, शरीर पर चोटों के निशान, कोच पर हत्या का आरोप,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading