Transport Minister reached Barwala under the district stay program
बरवाला हलका में कमल खिलाने के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता : असीम गोयल
हरियाणा न्यूज हिसार : भाजपा संगठन के जिला प्रवास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल शुक्रवार को बरवाला पहुंचे। स्थानीय टोहाना रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने की।
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाएं। आम जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें। लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। पिछड़ा वर्ग के हित में प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, चिरायु योजना, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण, एक लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, सीएम विंडो, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, जल जीवन मिशन योजना, 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोलना आदि को अमली जामा पहनाने का काम किया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। जिन बूथों पर पार्टी कमजोर दिखाई दे रही है उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बरवाला हलका में पार्टी कार्यकर्ता कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे। बैठक के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आम लोगों की शिकायतें भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनाज मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
बैठक में मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, प्रधान रामफल मित्तल, सचिव विनोद बंसल, विपिन गर्ग, सुरेश गोयल, प्रधान प्रताप जांगड़ा, प्रेम जांगड़ा, आत्माराम गोयल, महेंद्र सेतिया, विनोद भुक्कल, सतीश गिल, संदीप वाल्मीकि, ब्राह्मण सभा प्रधान रामचंद्र शर्मा, रविदास सभा प्रधान उमेद रंगा, राजबीर पुनिया, बजरंग जैन, राधेश्याम, रविंद्र जागलान, रामपाल एमसी, प्रमोद सिवाच, संदीप घोड़ेला व राकू गर्ग सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Read More Today Latest News Haryana:-
राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग,
राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.