हरियाणा सरकार के अधीन कार्यालयों में आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का अवसर – 15 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन: अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा
Trade Apprentice Vacancy 2025 : ITI JOBS 2025
हरियाणा सरकार के अधीन सभी विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन एवं निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के रूप में आईटीआई पास युवाओं को अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार https://apprenticeshipindia.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है या उसने दसवीं कक्षा हरियाणा से पास की हो। इसके अलावा, चंडीगढ़ (यूटी) के स्थायी निवासी, जिन्होंने हरियाणा या चंडीगढ़ स्थित किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से एनसीवीटी या एससीवीटी के तहत आईटीआई कोर्स पास किया हो, वे भी आवेदन के पात्र होंगे।
एडीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रतिष्ठान एवं कार्यालय में अप्रेंटिसशिप के लिए उपलब्ध सीटों में से 20 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए एवं 27 प्रतिशत सीटें पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान स्वयं की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर सही दर्ज करें। पोर्टल द्वारा सभी सूचनाएं उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएंगी।
एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि प्रथम चरण के लिए निर्धारित 15 अप्रैल की अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा की वेबसाइट https://itiharyana.gov.in/en पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी निकटतम राजकीय आईटीआई संस्थान में संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Great Opportunity for ITI Pass Candidates: Apprentice Vacancies Open for 2025
New Delhi: ITI pass candidates have a golden opportunity in 2025, as several prestigious government and public sector companies have announced apprentice vacancies. Various organizations are offering trade apprenticeships where eligible candidates can apply.
Major Apprentice Recruitments for 2025
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment
- Total Vacancies: 240
- Eligibility: ITI pass from a recognized institute
- Application Date: To be announced soon
Indian Railways (IRCTC) Apprentice Recruitment 2025
- Total Vacancies: 25
- Region: Southern India
- Last Date to Apply: April 7, 2025
How to Apply?
Interested candidates must visit the official websites of the respective organizations to submit their applications. Before applying, they should check the eligibility criteria and required documents.
This is an excellent opportunity for ITI pass candidates to build a promising career. For more details, visit the official websites of the concerned organizations.