Verification: b1e7fd82dbe5d790

Driver Farmer Dies : ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक किसान मौत: मंडी में धान बेचकर जा रहा था घर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Tractor driver farmer dies after being hit by train: was going home after selling paddy in the market

Sonipat News Today : सोनीपत अनाज मंडी में धान बेचकर लौट रहे एक किसान की ट्रैक्टर-ट्राली आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिसके कारण किसान की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ट्रैक्टर सवार किसान लक्ष्मण कालोनी के पास दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसान के शव को जिला नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। मृतक किसान की पहचान महलाना के रहने वाले हरीश के रूप में हुई।

जीआरपी जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाइन पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रेन की टक्कर हो गई है। ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। उसकी ट्रैक्टर-ट्राली भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लक्ष्मण कालोनी के पास कुछ समय से अंडरपास में सीवरेज पाइप लाइन दबाने का काम चल रहा है। इसी कारण अंडरपास के मार्ग को बंद किया गया है। इसी कारण किसान रेलवे लाइन पार कर रहा था।

 

हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार व पुलिस प्रशासन सुस्त  – बजरंग गर्ग

Criminals are active in Haryana : हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार व पुलिस प्रशासन सुस्त – बजरंग गर्ग

Leave a Comment