Site icon KPS Haryana News

Tractor Collides With Railing on KMP : KMP पर रेलिंग से टकराया ट्रैक्टर ; रोहतक जिले के किसान की मौत

 Tractor collides with railing on kmp, Haryana accident news today in hindi, Palwal tractor accident news, Hatin accident news

खेती के काम से चाचा भतीजा जा रहे थे यूपी 

हरियाणा न्यूज पलवल : हरियाणा के पलवल में के एमपी पर एक ट्रैक्टर रेलिंग से टकराया और ट्रैक्टर चालक सड़क पर गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक अपने चाचा के साथ खेती के काम से मथुरा जिले के कोसी जा रहा था। 

रोहतक जिले के रिठाल गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वो अपने भतीजे जयप्रकाश के साथ खेती के काम से यूपी के मथुरा जिले के कोसी ट्रैक्टर ट्राली में जा रहे थे। ट्रैक्टर को सोनीपत जिले के गांव मोई निवासी निक्की चला रहा था और वो बड़ी ही लापरवाही व गफलत से तेज रफ्तार से चलाए जा रहा था। रास्ते में कई बार निक्की को ट्रैक्टर ठीक तरह से चलने के लिए भी कहा लेकिन वह नहीं माना। जैसे ही वो मुंबई बड़ोदरा नेशनल हाईवे से कुछ आगे निकले तो केएमपी पर ट्रैक्टर लापरवाही के कारण रेलिंग से जा टकराया और उसका भतीजा जयप्रकाश सड़क पर गिर गया। 

सड़क पर गिरने के कारण जयप्रकाश के सिर में गंभीर चोटे आई और वो बेहोश हो गया। उसने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले कर दिया है। पुलिस ने अनिल के बयान पर ट्रैक्टर चालक निक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फोलो करें 

Haryana News WhatsApp channel link 

Share this content:

Exit mobile version