09 dipro photo 08.jpeg

Tourist Resort Hisar : ब्लूबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट हिसार में पर्यटन मंत्री की छापेमारी, मचा हड़कंप

0 minutes, 3 seconds Read

Tourism Minister raids Bluebird Tourist Resort Hisar

डॉ अरविंद शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

KPS Hisar News : हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हिसार में सिरसा रोड स्थित ब्लूबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट हिसार में छापेमारी करते हुए औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रिजॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग की अपडेट स्थिति को जाना व एक माह का रिकॉर्ड जांचा। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि टूरिस्ट काम्प्लेक्स आने वाले किसी भी आगन्तुक को कोई परेशानी नहीं होनी चहिए।


रविवार को हिसार में नलवा विधायक रणधीर पनिहार की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने उपरांत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सिरसा रोड स्थित ब्लूबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिसेप्शन पर ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की स्थिति व पिछले एक माह का रिकॉर्ड जांचा। इसके बाद रिजॉर्ट कॉम्प्लेक्स में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इसी दौरान रिजॉर्ट प्रबंधक द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के सामने कुछ मांग रखी, जिस पर उन्होंने जल्द ही उन्हें पूरा करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आगन्तुकों का विशेष ध्यान रखें। काम्प्लेक्स में सफाई व अन्य किसी भी विषय को लेकर लापरवाही न बरती जाए।

screenshot_2025_0310_1126238955176247054851311 Tourist Resort Hisar : ब्लूबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट हिसार में पर्यटन मंत्री की छापेमारी, मचा हड़कंप
Person Missing Information


इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक करके हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लेकर जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हो चुकी हैं, उन्होंने बजट में भी प्रदेश के अंदर एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड के लिए जगह व जंगल सफारी के लिए बजट का प्रावधान करने की भी मुख्यमंत्री समक्ष मांग रखी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading