Tosham Road Accident : तोशाम सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, खेत से घर आते समय वाहन ने मारी टक्कर

0 minutes, 8 seconds Read

  

AVvXsEhq9QvIMnx9j4NNc9RGh2lA796_U_LdMYT4ClQDHJARCyOPUSypSGEsXx7bRvYBHVMnNYg8-t10cWijc1nzR61i4PmcVK967VhTKSFrd96tdKfz8dKZgh8gRy_A0026D0X03oeLJSMniWnf_LXy-IbkxAQRkb8s-nGYzvImNZ0Pbrcb9HXMivapElKmZ_A Tosham Road Accident : तोशाम सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, खेत से घर आते समय वाहन ने मारी टक्कर
Tosham Road Accident : तोशाम सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, 

KPS Haryana News

हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव ढाणी मिरान ( Tosham Road Accident ) के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय व्यक्ति खेतों में काम करके अपने घर वापस आ रहा था कि अज्ञात वाहन चालक किसान को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव ढाणी मिरान निवासी दरिया सिंह अपने खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था। जब वह खेत से वापस सड़क के रास्ते अपने घर आ रहा था तो रास्ते में उसे किसी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से दरिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

AVvXsEir_J6lh0jFGtEG1pghDqJvwKK6plB3x2oC2GGbEiDZIxZLSbNpVdMmXH5QKqpSzkS1_FXNNa0rvco_YjvQT8U8Lcuefw2uCrAE5eTcTYG4TwYvvX6YvSA5uG-RUARzJReUAY0OmzWx4_vRqoy_O50TJjCxGW889cXiF2ZaeqicPIqAWbvJTpYaz4sSe5s Tosham Road Accident : तोशाम सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, खेत से घर आते समय वाहन ने मारी टक्कर
Tosham Road Accident : तोशाम सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

अपने पिता का रात को काफी इंतजार करने के बाद दरिया सिंह की बेटी अपने ताऊ के पास पहुंची और बताया कि उसका पापा घर नहीं आया। जब दरिया सिंह के बड़े भाई काशीराम अपने परिवार के साथ दरिया सिंह को देखने के लिए खेत में जा रहे थे तो ग्रामीणों ने बताया कि उसका भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वो खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। 

सूचना मिलते ही वो गांव के जल घर के पास पहुंचे तो देखा कि दरिया सिंह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जब उन्होंने वहां पर पहुंचकर उसे संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। 

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तोशाम पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक दरिया सिंह के भाई काशीराम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। 

काशीराम ने बताया कि वह अपने माता-पिता के नो संतान है जिनमें से 6 भाई और 3 महीने हैं। सभी में दरिया सिंह उसका सबसे छोटा भाई था और खेती-बाड़ी का कार्य ही करता था। वो सभी भाई बहन शादीशुदा हैं लेकिन दरिया सिंह की पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ ही अपने घर में रहता था। अब उसकी बेटी के सर से मां के साथ-साथ पिता का साया भी उठ गया है। दरिया सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। क्योंकि दरिया सिंह के कोई पुत्र नहीं है और उसकी पत्नी और अब उसकी खुद की भी मौत होने से उसकी बेटी का आने वाले समय में रखवाला कौन होगा ? यह सवाल गांव के लोगों के साथ-साथ तमाम रिश्तेदारियों के लोग भी चर्चा करते हुए सुनाई दिए। लोगों का कहना है कि जब बचपन में माता-पिता का साया उठ जाता है तो सगे संबंधी भी उन बच्चों से मुंह फेर लेते हैं लेकिन दरिया सिंह का परिवार अब तक ऐसा नहीं है। लेकिन भविष्य में देखने वाली बात यह हो गई की प्रिया सिंह की बेटी का कौन पालन पोषण करता है। 

इस संबंध में तो समझना के जांच अधिकारी उम्मेद सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात गांव ढाणी मिरान के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दरिया सिंह नामक किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading