Tosham News : Bike rider attacked
भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र में एक बाइक सवारी पर पास के गांव के रहने वाले की पिक अप चालक और उसके दोस्तों ने लाठी डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में बाइक सवार युवक घायल हो गया और उसने बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से भाग कर अपनी जान बचाई। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही तोशाम पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ है मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
तोशाम थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव गारणपुरा खुर्द निवासी मनजीत ने बताया कि वह किसी कार्य से अपनी बाइक पर सवार होकर दिन में जा रहा था कि जब वह अपने गांव के बस स्टैंड के पास पहुंचा तो दरियापुर गांव की तरफ से एक पिकअप डाला आई और उसके मोटरसाइकिल के आगे लगाकर उसका रास्ता रोक दिया। उसे गाड़ी में से तीन लड़के लाठी डंडे लेकर उतरे और उसे पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बड़ी मुश्किल से उनके चाम से निकलकर भाग और अपनी जान बचाई।
पुलिस को शिकायत में मनजीत ने बताया कि पिकअप डाला में गांव गारणपुरा खुर्द निवासी विकास उर्फ़ नवाब, दरियापुर निवासी अंकुर और एक अन्य लड़का सवार थे जिन्होंने उसको ऊपर हमला किया है। तीनों ने उसे धमकी दी है कि आगे से मिला तो उसे जान से मार देंगे और इससे पहले भी उसे पर यह हमला कर चुके हैं। मनजीत ने बताया कि इस हमले में उसे काफी छोटे लगी और परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए हॉस्टल में भर्ती करवाया है। तोशाम थाना पुलिस ने मनजीत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विकास उर्फ़ नवाब और अंकुर सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिवानी बैंक में सेंध लगाने का मामला, किरण चौधरी के घर के सामने बैंक में सुरंग खोदकर लगाई सेंध,
बवानी खेड़ा से विवाहिता दो साल के बच्चे सहित लापता,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.