दोस्तों में रौब दिखाने के लिए में खरीदकर लाया अवैध पिस्तौल, पानीपत पुलिस ने किया काबू
To show off among his friends, he bought an illegal pistol, and Panipat police arrested him
Panipat Haryana News : पानीपत मैं एक युवक हजारों रुपए में अवैध पिस्तौल खरीद कर लाया। ताकि दोस्तों में अपना रौब दिखा सके। युवक अवैध पिस्तौल के साथ किसी वारदात को अंजाम दे पाता इससे पहले ही पानीपत सीआईए टू की टीम ने विकास नगर रेलवे लाइन अंडरपास के पास से उसे अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने खुलासा किया तो उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
सी. आई.ए. दू प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त दौरान विकास नगर में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग का ट्रैक सूट पहने खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रंजीत उर्फ रणजीत पुत्र सुरेंद्र निवासी गंगाराम कॉलोनी के रूप में बताई। युवक की तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ, जो अनलोड था। पुलिस टीम ने युवक को देसी पिस्तौल का लाइसैंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।
प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया
आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल दोस्तों में रौब दिखाने के लिए करीब 5 महीने पहले यू.पी. के कैराना में एक ऑटो चालक से 8,000 रुपए में खरीदकर लाने की बात स्वीकारी।
पुलिस टीम ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment