Three people died in a road accident due to the collision with the MLA car; father, son and daughter-in-law died in a road accident
MLA की कार की टक्कर से तीन की मौत
हरियाणा में विधायक ( MLA Car) की गाड़ी और एक गाड़ी में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में एक गाड़ी में सवार एक बुजुर्ग, उसका बेटा और बेटे की पत्नी की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर विधायक की गाड़ी का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पलवल सोहना हाईवे पर सड़क हादसा
हरियाणा के पलवल सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की स्कॉर्पियो और एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे को अंजाम देते ही स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। जबकि एक गाड़ी सवार गाड़ी में ही फंस गए। गंभीर रूप से घायलों को राहगीरों ने गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग, एक युवक और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हादसे में घायल दो बच्चों को उपचार के लिए गुरुग्राम रेफर कर दिया।
इस हद से मैं मरने वालों की पहचान राजस्थान निवासी हाल सोने के रहने वाले डिब्बन, डिब्बन का बेटा कंवर सिंह और उसकी पुत्रवधू लता के रूप में हुई। जबकि इस हादसे में बुजुर्ग का पोता प्रिंस और भतीजा विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक बुजुर्ग के भांजे लोकेश ने बताया कि उसकी मां अपने बेटे और पुत्रवधू के साथ सोने में रहता था और वह 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ राजस्थान में अपने घर गया था और जब वह सोमवार रात को वो एक गाड़ी में सवार होकर सोहना आ रहे थे कि सोहना पलवल हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में उसके मामा, मामा के लड़के और मामा के लड़के की पत्नी की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में उसके मामा का पोता और एक ही अन्य घायल हो गए।
इस हादसे को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी के फ्रंट शीशे पर विधायक लिखा हुआ है और विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई भी है बताने को तैयार नहीं है कि यह किस विधायक की गाड़ी है और इस गाड़ी में हादसे के समय कौन-कौन सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryananewstoday - हरियाणा आज के ताजा समाचार, Latest Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.