three kilometer paved road will be built in this village of Hisar district
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मिर्जापुर मार्ग का किया शिलान्यास
Hisar News : हिसार जिले के गांव मिर्जापुर पाना महराणा पंचायत के दो किलोमीटर लम्बे तीन करम चौड़े कच्चा रास्ता जो मुख्यमंत्री घोषणा से एच.जी. वी. वाई. स्कीम से आई.पी.बी. ब्लाक से स्वीकृत की गई थी। इसका शिलान्यास कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने किया।
तीन किलोमीटर के कच्चे रास्ते पर सडक़ की मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
इसके साथ ही मंत्री ने ग्राम पंचायत मिर्जापुर के पाना महराणा की एक फिरनी का भी शिलान्यास किया। ग्राम वासियों ने कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह का अभिनन्दन किया और आभार प्रकट किया। गौशाला व गुरूकुल महाविद्यालय के संचालक आनन्द राज सिरोही ने बताया कि इस रास्ते को पक्का करवाने की मांग काफी वर्षों से लंबित थी।
किसानों को बरसात के मौसम में अनेक समस्यायों का सामना करना पड़ता था, जिससे किसान काफी परेशान थे। इस रास्ते को बनाने से कई गांव के किसानों को फायदा होगा। प्रस्तावित गौशाला व गुरूकुल महाविद्यालय में लोगों का आना-जाना सुगम होगा। आनन्द राज सिरोही व ग्राम पंचायत पाना महराणा, मिर्जापुर, नियाना के किसानों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह, मुख्यमंत्री के सी.पी.एस.सी.एम. राजेश खुल्लर, ओ.एस.डी. विरेन्द्र दहिया, ओ.एस.डी. भारत भूषण भारती का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर गौशाला व गुरूकुल महाविद्यालय के संचालक आनंद राज सिरोही, पूर्व सरपंच मिर्जापुर ओमप्रकाश, पूर्व ब्लाक समिति चैयरमेन सतबीर बूरा, पाना महराणा सरपंच प्रतिनिधि संजय सोनी, मिर्जापुर सरपंच साधुराम ढाण्डा, बलवान पूनिया, खुशी राम बूरा आदि भी उपस्थित थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.