Three girls missing from Hisar in a single day
एक ब्यूटी पार्लर के नाम से तो दूसरी सहेली के पास जाने के नाम से घर से निकली
Hisar News : हिसार के अलग-अलग क्षेत्र से तीन युवतियां अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने संबंधित थानों में इसकी शिकायत दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। वहीं एक युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहन को किसी ने छुपा कर रखा हुआ है।
बिना बताए घर से दोपहर को निकली युवती
पहला मामला : PLA हिसार पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर के रहने वाले युवक ने शिकायत देकर बताया कि हम दो भाई है और हमारी एक बहन है। 18 दिसंबर की दोपहर के समय करीब 12:30 PM पर मेरी 18 वर्षीय बहन हमारे घर पटेल नगर हिसार से बिना किसी को कुछ कहे कहीं पर चली गई है। हमने अपने लेवल पर उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
मेरी बहन ने पैरो मे गुलाबी रंग के जुते, काले रंग की जीन्स व हल्के हरे रंग की जैकेट व गले मे चांदी की चैन जिसके लाकेट पर अग्रेजी मे उसका नाम लिखा हुआ है पहन रखे है जिसका हुलिया रंग- गौरा, चेहरा- गोल, शरीर पतला, कद 5 फुट 1 इंच, बाल काले व जिसकी उम्र 18 साल है जिसके पास मोबाईल फोन भी नही है मुझे शक है की मेरी बहन प्रियंका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कही छुपा रखा है।
जेवराज सहित युवती प्रेमी संग फरार होने का परिजनों ने जताया शक
दूसरा मामला : थाना सदर हिसार सातरोड़ खास के व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि मेरी साल की बेटी 18 दिसंबर को बिना बताए घर से कही चली गई है। उसका हमने अपनी तौर से सभी रिश्तेदारी व सभी जगह पता कर लिए है, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। वो घर से जाते समय अपने साथ घर से एक तबीजी सोना और एक जोड़ी बाले व अन्य सामान अपने साथ लेकर गई है। उसने सोने से पहले मेरे जमाई अनुप के फोन पर वाटसएप कॉल किया था और कह रही थी कि मै अपनी सहेली पुजा के साथ जा रही हूँ । लेकिन उसकी कोई भी पुजा नाम की सहेली नहीं है। हमे एक लड़के विक्रम पुत्र कोहर सिंह वासी भिरानी राजस्थान पर शक है कि उसकी बेटी को विक्रम बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने गई युवती लगता
तीसरा मामला : HTM थाना पुलिस हिसार को दी शिकायत में गोरमेन्ट कालोनी मिर्जापुर रोड़ के रहने वाले ने बताया कि 18 दिसंबर को मेरी बेटी 9.30 घर से ब्यूटी पार्लर पर लगने के लिए कह कर गई थी। उसने जिंस की सफेद पैंट, काले रंग का टोप, ऊपर हरे रंग का स्वाटर, लाल रंग का स्टोल ओढ़े हुए थी। साथ में एक बडा पर्स था तथा सफेद रंग के जूते पहनकर घर से बाहर निकली थी। लेकिन घर वापस नही आई। हमने उसे कई जगह ढुंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। HTM police station ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.