Barwala Hisar News : बरवाला से सहपाठी संंग युवती फरार, उसे अन्य युवती भी लापता, मामला दर्ज

बरवाला से सहपाठी संंग युवती फरार, उसे अन्य युवती भी लापता, मामला दर्ज

Three girls missing from Barwala and nearby villages

Barwala Hisar News : हिसार जिले के बरवाला की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के परिजनों का आरोप है कि रात को एक युवक उससे संपर्क में था और वही उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इसके अलावा बनभौरी से एएनएम कर रही छात्रा सहित एक अन्य युवती भी लापता हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव पंद्याल निवासी एक युवक ने बताया कि उसका बड़ा भाई अपने परिवार सहित बरवाला में रहता है। जोकि टीचर के पद पर कार्यरत है। उसकी 25 वर्षीय भतीजी पढ़ाई कर रही है और उसके साथ ही कुरूक्षेत्र के पिहोवा निवासी सुनील पढ़ रहा है और दो तीन साल से उसके संपर्क में है। सुनील व उसके परिवार वाले उनके ऊपर दोनों की शादी के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने मना कर दिया।

पीडि़त ने बताया कि उसकी भतीजी 19 मार्च को करीब दो बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्हें शक है कि उसकी भतीजी को पिहोवा निवासी सुनील बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है और उन्हें डर है कि उसकी भतीजी के साथ कोई अनहोनी घटना ना घट जाए।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बधावड़ निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी बनभौरी एएनएम की पढ़ाई कर रही थी और वो हर रोज सुबह पढ़ाई करने के लिए बनभौरी जाती थी और शाम को वापस घर आ जाती थी। हर रोज की तरह उसकी बेटी 18 मार्च को भी पढ़ाई करने जाने की बात कहकर घर से बनभौरी के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नहीं आई। जब उन्होंने कॉलेज में पता किया तो उसका कोई अता पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने अपनी पहुंच के तमाम जान पहचान की जगह व रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, परंतु कहीं से भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।

वहीं बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी रात को बिना बताए कहीं पर चली गई है। बाद में मालूम हुआ कि उसकी बेटी के पास मोबाइल फोन भी था जोकि अब बंद आ रहा है। उसकी मां ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई गलत हरकत या अनहोनी ना हो जाए। बरवाला थाना पुलिस ने तीनों की पीडि़तों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।


Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading