Screenshot 2025 0127 145844

PNB Bank updates : सुरंग खोद स्ट्रांग रूम में घुसे चोर, बैंक में सुरंग देख कर्मचारी में हड़कंप

0 minutes, 8 seconds Read

Thieves entered the strong room of PNB Bank by digging a tunnel

 

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में सेंध लगा ली। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सुरंग खोद दी। चोरों ने खेतों से बैंक के स्ट्रांग रूम तक 10 फुट लंबी यू आकार की सुरंग खोदी, जो सीधे स्ट्रॉन्ग रूप में जाकर निकली। सोमवार सुबह जब अधिकारी बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मचारियों के हौंश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही  इसकी सूचना पुलिस और बैंक के उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते हैं डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डबवाली-ऐलनाबाद रोड़ पर Punjab National Bank की ब्रांच है। नजदीक में ही बस स्टैंड और पुलिस चौकी भी है।

शुक्रवार को दिन भर काम करने के बाद बैंक कर्मचारी श्याम को बैंक को ठीक तरीके से बंद करके अपने घर चले गए थे। शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी थी। जिसकी वजह से बैंक में 2 दिन कोई आवाजाही नहीं थी और बैंक पूर्ण रूप से बंद था। पुलिस ने बैंक के भीतर और आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

screenshot_2025_0127_1501484149718234721417237 PNB Bank updates : सुरंग खोद स्ट्रांग रूम में घुसे चोर, बैंक में सुरंग देख कर्मचारी में हड़कंप
Sirsa PNB Bank में खोदी गई सुरंग।

ब्रांच मैनेजर रामराज मीणा ने बताया है कि शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी थी। जब हम सोमवार सुबह बैंक पहुंचे तो यहां स्ट्रॉन्ग रूम में गड्ढा खुदा देखकर हैरान रह गए। जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि यहां पूर सुरंग खोद दी गई है। जब वो इसकी जांच करते हुए बैंक की दीवार के साथ साथ पीछे की तरफ पहुंचे तो खेत से बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरंग खोदी गई है। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर ASP मयंक मुदगिल पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बाल किस निरीक्षण करने के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्क्वायड की टीम को भी बैंक में बुलाया और घटना की पूरी जानकारी हासिल कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह वारदात रविवार की रात ही की गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने खेतों से बैंक तक सुरंग खोदी हुई है। चोरों ने बैंक की दीवार की नींव निकालकर सुरंग को स्ट्रांग रूम तक पहुंचा हुआ है। बैंक में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुए हैं या नहीं अभी इसकी जांच की जा रही है। पूरी जांच करने के बाद ही साफ हो पाएगा कि बैंक से क्या-क्या चोरी करके ले गए हैं या अभी तक वह केवल सुंरग खोदने में ही कामयाब हो पाए थे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading