Thieves broke into the house
ढाणा खुर्द गांव में चोरों ने लगाई सेंध, परिवार सो रहा था दूसरे मकान में
हांसी के नजदीकी गांव ढाणा खुर्द में रात के समय एक मकान में चोरों ने सेंध लगाई और मकान में रखें संदूक से डेढ़ लाख रुपए और जेवराज चोरी कर मौके फरार हो गए। इस वारदात का पता मकान मालिक को सुबह पता चला जब वह सो कर उठे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान में घुसकर नगदी बजेगा चोरी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
संदूक का हुक चोरी कर दिया वारदात को अंजाम
हांसी के नजदीकी गांव ढ़ाणा खुर्द निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि 29 दिसंबर की रात को वह खाना खाकर अपने परिवार के साथ करीब एक किला दूर बने मकान में जाकर सो गए थे। जब 30 दिसंबर की सुबह उठे और एक किला दूर अपने मकान को संभाला तो उसके गेट पर वैसे ही ताला लगा हुआ था जैसे उन्होंने रात को सोने से पहले लगाया था। लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने देखा कि उनके घर में रखा संदूक का हुक टूटा हुआ है और उसके अंदर से सामान भी गायब है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन दो दिनों तक वह अपने लेवल पर चोरों की तलाश करते रहे परंतु चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
ये सामान किया चोरी
पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोर डेढ़ लाख रुपए की नगदी, सोने की तिल्ली, गले की तबीजी, तीन जोड़ी चांदी की पायल , एक सोने का ढोल, दो जोड़ी हाथों की चांदी की चुड़ी सहित अन्य सामान को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। हांसी सदर थाना पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।
Share this content: