नारनौंद में चोरों ने दुकान में लगाई सेंध, दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान चोरी
Thieves broke into a shop in Narnaund, stole goods worth lakhs of rupees from the shopहरियाणा न्यूज, नारनौंद : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के खेड़ी चौपटा में गत रात्रि चोरों ने एक दुकान में सेंध लगाई और दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। चोरी की इस वारदात का पता तब चला जब सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव कापड़ो निवासी राजेश ने बताया कि उसने खेड़ी चौपटा के बरवाला रोड़ पर गोयत ट्रैडिग कम्पनी के नाम से दुकान की हुई है। मंगलवार की रात 8 बजे वो अपनी दुकान ठीक ठाक तरीके से बन्द करके अपने घर गाँव कापडो चला गया था। लेकिन जब बुधवार सुबह दुकान पर आया तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ मिला और दुकान से दो ईन्वर्टर बैटरी और दो गैस सिलेण्डर और 25 से 30 लोहा गाटर चोरी हुए मिले। उसने आसपास काफी खोजबीन की, परंतु चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।नारनौंद थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस को भी चोरों के बारे में कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं। लेकिन पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है, साथ ही इस तरह के अन्य मामलों में संलिप्त चोरों की जन्मकुंडली भी खंगाली जा रही है।ये भी पढ़ें :-राखी गांव में मिला शव, लोहारी माइनर में मिले शव की नहीं हुई पहचान, सिर में चोट के निशान,गली निर्माण कार्य पर खेला, अधिकारियों की
आपसी खींचतान में गली निर्माण अधर में
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment