हिसार में ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी, धारा 163 लागू, एसपी ने लिया जायजा

0 minutes, 8 seconds Read

There will be a ban on flying drones in Hisar, Section 163 implemented, SP took stock

CM नायब सैनी वीरवार को हिसार में 

Hisar News : जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 9 जनवरी को जिला हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।


 जिलाधीश ने ये आदेश 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो किलोमीटर के दायरे में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित की गई है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

08-dipro-photo-059127456970202532631 हिसार में ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी, धारा 163 लागू, एसपी ने लिया जायजा
एचएयू में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए एसडीएम ज्योति मित्तल।


एसडीएम ज्योति मित्तल ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर किया एचएयू का दौरा


हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 9 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के दौरे के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।


एसडीएम ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों का दौरा कर अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि यह दौरा आगामी राज्य सरकार के बजट 2025-26, कृषि और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे, जो हरियाणा के आर्थिक विकास में सहायक होंगी। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा करें। इस अवसर पर एडीआईओ ज्योति सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

08-dipro-photo-042270063935705860288 हिसार में ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी, धारा 163 लागू, एसपी ने लिया जायजा
HAU Hisar में मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए एसडीएम ज्योति मित्तल।

 

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, दिए निर्देश


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 9 जनवरी  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संभावित दौरे को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सतर्क हो गई है। कल 9 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सुरक्षा का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र की जानकारी ली।


पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर सावधानी व सतर्कता से ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

img-20250108-wa00095702844180137806748 हिसार में ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी, धारा 163 लागू, एसपी ने लिया जायजा
एचएयू में CM नायब सैनी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए Hisar SP शशांक कुमार सावन।


हिसार में चोरी के अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार
भारत में लॉकडाउन की तैयारी, कोरोना के बाद चीन से आया एक ओर वायरस
मौसम अपडेट, हरियाणा पंजाब और दिल्ली में अलर्ट
गुगल न्यूज

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading