Site icon KPS Haryana News

अवैध चिकन कॉर्नर व अहाता चलाने वालों की खैर नहीं, संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

There is no mercy for those running illegal chicken corners and enclosures in Haryana

पुलिस जहां अवैध अहाते तथा चिकन कॉर्नर पर शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी वहीं सार्वजनिक स्थानों पर महफिल सजाने तथा सड़क किनारों पर गाड़ियां खड़ी कर शराब पीने वालों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा।

इस संबंध में सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे अहाते व चिकन कॉर्नर संचालकों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

अक्सर देखने में आया है कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर इकट्ठे होकर शराब का सेवन करते हैं, तथा झगड़ा कर जहां शांति भंग करते वहीं आम आदमी को उक्त स्थान से गुजरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में कहीं भी अवैध रूप से अगर अहाता चलाया जा रहा है तो संचालकों तथा वहां पर बैठकर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

सड़क किनारे रेहडी लगाकर शराब पिलाने वाले तथा शराब पीकर हुड़दंग बाजी कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करें। अवैध अहाता तथा कैफे संचालकों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान लगातार भविष्य में भी जारी रहेगा।

इस संबंध में सभी थाना क्षेत्रों में टीमें गठित की गई है, जोकि कानून तथा नियमों की अवहेलना करने बालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

Share this content:

Exit mobile version