Electricity Thieves in Haryana : हरियाणा में बिजली चोरों की पो बारह, अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी के बढ़ रहे मामले / Haryana News Today

Electricity Thieves in Haryana : हरियाणा में बिजली चोरों की पो बारह, अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी के बढ़ रहे मामले

0 minutes, 13 seconds Read

There are many electricity thieves in Haryana, cases of power theft are increasing with the connivance of the officials

Haryana News Today : हरियाणा में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों से मिली भगत कर बिजली चोरी करने वाले चोरों की पो बारह हो रही है। बिजली चोरी की शिकायत करने के बावजूद भी बिजली निगम द्वारा छापेमारी ना करना कहीं ना कहीं बिजली चोरी के मामलों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में उन बिजली चोरों के हौसले इस कदर बढ़ जाते हैं जिनकी शिकायत करने के बावजूद भी उनकी चोरी पकड़ने के लिए बिजली निगम का कोई भी अधिकारी छापेमारी करने नहीं आता।

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बिजली निगम की चोरी पकड़ने वाली छापेमार टीम भी सुस्त पड़ गई। अगर बिजली निगम के आंकड़ों पर गौर से ध्यान डालें तो पिछले दो महीना में बिजली निगम द्वारा नाम मात्र ही बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। बिजली चोरी करने वालों की शिकायत करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने बिजली निगम के टोल फ्री नंबर xyz पर 17 सितंबर 2024 को शिकायत की थी लेकिन उसे पर 20 दिन भी जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उसने दोबारा से टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी bijali chori complaint status पूछा तो बताया गया कि छापेमारी टीम द्वारा गांव में छापेमारी दी गई थी, लेकिन वहां पर कोई चोरी होती हुई नहीं मिली। जबकि शिकायतकर्ता का दावा है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य वह सभी चीज हैं जो साबित कर रही है कि उनके गांव में पिछले दो-तीन महीना से बिजली चोरी पकड़ने के लिए कोई भी टीम नहीं आई।

जब शिकायतकर्ता की तरफ से टोल फ्री नंबर पर अपनी यह तमाम बातें बताई गई तो उन्होंने कहा कि आप हिसार सर्कल के dhavn se office Hisar में संपर्क करें तो पीड़ित ने ऐसी ऑफिस में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह एक्सवाईजेड की शिकायत का मामला है और वह इसे नहीं देखे इसलिए आप हांसी डिवीजन के dhbvn xen office Hansi में संपर्क करें।

शिकायतकर्ता ने बताया कि se office Hisar से मिले मोबाइल नंबर 9812201236 पर बात की तो उन्होंने व्हाट्सएप करने को बोला। उसने बिजली चोरी के फोटो और लोकेशन उपलब्ध करवाए दिए। लेकिन उसके बावजूद भी बिजली निगम की तरफ से 15 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके गांव के मोहल्ले में हर रोज शाम को बिजली चोरी करने वाले बिजली उपभोक्ता कुंडी कनेक्शन लगते हैं और रात भर कुंडी कनेक्शन के माध्यम से उनके घरों में बिजली की सप्लाई होती रहती है। कुंडी कनेक्शन की वजह से बिजली के तारों में होने वाली स्पार्किंग की वजह से उसके घर के काफी बिजली उपकरण खराब हो चुके हैं और वह इसीलिए बिजली निगम में बिजली चोरी की शिकायत की थी ताकि उसको होने वाले आर्थिक नुकसान से निजात मिल सके। परंतु बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की बिजली चोरी करने वाले चोरों से मिली भगत की वजह से उसे हर रोज नुकसान उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। क्योंकि कुंडी कनेक्शन लगने की वजह से उसके कई इनवर्टर, कूलर पंखे सहित अन्य उपकरण खराब हो चुके हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि अगर बिजली निगम द्वारा उसके घर व गांव में बिजली चोरी की वारदात पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूरन उसे अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा और तमाम दस्तावेजों व फोटो वीडियो और अधिकारियों को भेज मैसेज के साथ वह जल्द ही अदालत में याचिका दायर कर अधिकारियों को भी इसमें पार्टी बनाएंगे जो अधिकारी 500 -1000 रुपए लेकर खुलेआम बिजली चोरी करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी अदालत के द्वारा कार्रवाई अमल में लाने की कोशिश की जाएगी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता खाना बनाने से लेकर चाय पानी तक सब बिजली के हीटर पर करते हैं और रात के समय चक्की चलाना वाशिंग मशीन से कपड़े धोना वह अन्य बिजली का ज्यादा लोड लेने वाले उपकरण चलते हैं जिससे बिजली की खपत भी पड़ती है और उन्हें आर्थिक लाभ भी होता है। क्योंकि बिजली के हीटर पर खाना बनाने से गैस सिलेंडर व इंधन का उपयोग ना मात्र ही करना पड़ता है। काफी लोग तो बिजली चोरी के दौरान दिन-रात एयर कंडीशन का भी इस्तेमाल करते हैं।

शिकायतकर्ता ने परेशान होकर Haryana News से संपर्क किया तो हरियाणा News ने इसकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में दक्षिण बिजली वितरण निगम हिसार सर्कल के SE से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की शिकायत उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा मामला है वो ठोस कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading