Barwala Area के गांव में चोरी, परिवार गया था उचाना, ताला तोड़कर घर में घुसे चोर

Theft in village in Barwala area, and family had gone to Uchana, thieves broke the lock and entered the house

छान गांव में चोरी, बच्चा होने की खुशी में परिवार गया था मामा के घर, पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ

हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव छान में बच्चा होने की खुशी में एक परिवार जींद जिले के उचाना में अपने मामा के घर गया था कि पीछे से अज्ञात चोर मकान पर लगे ताले को तोड़कर मकान में घुस गए और हजारों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर मौके से फरार हो गए। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव छान निवासी प्रदीप ने बताया कि 23 अक्टूबर को वह अपने परिवार सहित बच्चा होने कि खुशी में शातम के त्यौहार पर शाम को करीब 5 बजे परिवार सहित मेरे मामा के घर उचाना मंडी जिला जींद गये थे और अपने मकान को ठीक तरीके से ताला लगाकर गए थे। रात को करीब 1 बजे परिवार में से मेरे पास फोन आया कि आपके मकान के ताले टूटे हुए हैं । सूचना मिलते ही हम मौके पर अपने घर आए और देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मकान का मैन गेट का ताला तोडा हुआ है।

प्रदीप ने बताया कि जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जब हमने अपना सामान सम्भाला तो मेरे घर में रखी अलमारी से करीब 50000/- रु नगदी, 2 पजेब कि जोड़ी, एक गले का सेट व कमरे से जूते व कुछ कपड़े गायब मिले। मैंने इस मामले कि शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दी थी । फिर हमने आसपास व पडोस में चोरी बारे पूछताछ की, लेकिन अज्ञात चोरों का कोई पता नहीं चला


गाँव छान कि पंचायत द्वारा सडक पर लगे CCTV कैमरे में कोई दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर मेरे घर के पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अज्ञात चोरों ने मेरे घर में घुसकर उपरोक्त सामान व नगदी चोरी की है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading