Theft in shops in Narnaund, thieves broke the locks of two shops including a milk dairy
कापड़ो गांव की दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कापड़ो में दूध डेयरी सहित चोरों ने बीती रात दो दुकानों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर सामान चोरी मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव कापड़ो निवासी सुरेंद्र ने खेड़ी चौपटा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कापड़ो गांव के बस स्टैंड पर दूध की डेयरी की हुई है। 24 दिसंबर की रात को दुकान पर अपना काम धंधा नहीं निपटाकर कर डेयरी को ठीक तरीके से बंद कर वो अपने घर पर चला गया था। 25 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे जब वह पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है और जब अंदर जाकर देखा तो उसकी दुकान में रखें इनवर्टर की बैटरी गायब मिली। उसके बाद उसने बाहर आकर आसपास देखा तो उसके साथ वाली मैडिकल स्टोर की दुकान का भी ताला टूटा हुआ पाया। उसने तुरंत इसकी सूचना मेडिकल स्टोर के संचालक गुरमीत कोड़ी और मौके पर बुलाया।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि गुरमीत ने और उसने जब मेडिकल स्टोर के अंदर जाकर देखा तो मेडिकल स्टोर के अंदर से भी एक बैटरी चोरी हुई पाई गई। उसके बाद उन्होंने आसपास के एरिया में इस बारे में पता किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। खेड़ी चौपटा पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.