Theft in Naina Devi Transport Hisar
Hisar Theft News : हिसार शहर के विकास नगर स्थित ट्रांस्पोर्ट के गोदाम से अज्ञात चोर मेेज की दराज में रखे दो लाख रूपए व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी का खुलासा होली के दिन सुबह उस समय हुआ जब ट्रांस्सपोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी वहां पर पहुंचे। हिसार शहर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर निवासी राममेहर मलिक ने हिसार सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने विकास नगर के प्लाट नंबर 196 में नैना देवी ट्रांस्पोर्ट का गोदाम किया हुआ है। 12 मार्च की रात को वो अपने गोदाम को ठीक तरीके से ताला लगाकर अपने अपने घर चले गए थे। होली के दिन सुबह जब ट्रांस्पोर्ट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने शटर खोला तो अंदर का हाल देकर वो दंग रह गए।
राममेहर मलिक ने बताया कि जब सुबह उसकी ट्रांस्पोर्ट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी रामप्रसाद व रवि ने शटर का ताला खोला। जब जितेन्द्र आफिस में पहुंचा तो देखा कि मेज की दराज का ताला टूटा हुआ है और दराज बाहर पड़ी है। मेज की दरार में रखे दो लाख रूपए व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व तार गायब मिले। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना उसको दी।
सूचना मिलते ही वो तुरंत ही गोदाम पर पहुंचा और घटना स्थल का जायजा लेने के बाद इसकी लिखित शिकायत पड़ाव चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने राममेहर मलिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही ये भी जांच का विषय बना हुआ है कि अगर शटर का ताला सुबह कर्मचारियों ने खोला है तो अंदर चोर कैसे घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। क्या इस वारदात के पीछे किसी कर्मचारी का हाथ है। पुलिस अलग अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
Jind Narwana : जींद नरवाना बाइपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
Jind Rohtak Road : इंडस कॉलेज के पास हादसा, जींद में बुआ से मिलने आए थे युवक,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.