मिल्क डेयरी में चोरी, घी खाकर चोर बढ़ाएंगे पुलिस की टेंशन
Theft in milk dairy, thieves will increase tension of police by eating ghee
अक्सर अपने नगदी व जेवरात सहित अन्य सामान चोरी होते हुए तो सुना होगा। यह सामान चोरी करने वाले चोर पहले ही पुलिस के पसीने छुपा रहे हैं। अब कर घी खाकर इतनी मजबूत हो जाएंगे की पुलिस की टेंशन बढ़ने के लिए यह काफी होगा। क्योंकि चोरों को अब ना ही तो पशुओं को चारा डालने की जरूरत है और ना ही उनके देखे करने की। अब होगी खाकर अपनी सेहत बनाएंगे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी सिर दर्द बनने वाले हैं। आज ऐसा ही एक मामला है सामने आया है जहां से कर भारी मात्रा में घी चुराकर मौके से फरार हो गए।
बरवाला डेयरी में चोरी, डेढ़ क्विंटल के करीब घी ले गई कर
हिसार जिले के बरवाला शहर के सिविल हॉस्पिटल रोड पर स्थित एक मिल्क डेयरी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब डेढ़ क्विंटल घी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव गुराना निवासी रवि ने बताया कि उसने बरवाला शहर के सिविल हॉस्पिटल रोड पर मोहित मिल्क सेंटर खोला हुआ है। वह हर रोज की तरह रात को अपनी मिल्क सेंटर दुकान को बंद करके अपने घर जाकर सो गया था। जब सुबह वह अपने मिल्क सेंटर पर पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए मिले। जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी दुकान से भारी मात्रा में घी के टीन गायब मिले।
रवि ने बताया कि उसकी दुकान से अज्ञात चोर दुकान से लगभग 60-65 किलोग्राम वीटा घी, 15 पीपी (5-5 किलो वाली), 5 पीपी (15-15 किलो वाली) और लगभग 75-80 किलोग्राम (1-1 किलोग्राम वाले पैकेट) घी जो क्रीम वाला था वो चोरी हो गया है। बरवाला थाना पुलिस ने रवि की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment