Theft in Hansi Sheikhpura village
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव शेखपुरा में अज्ञात चोर स्टेडियम का ताला तोडक़र कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। इससे कुछ दिन पहले ही चोर गांव की गलियों में नालियों के ऊपर लगी जाली को चुराकर ले गए थे। हांसी सदर थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
हांसी सदर थाना के अंर्तगत आने वाली शेखपुरा पुलिस चौंकी में दी शिकायत में गांव शेखपुरा के सरपंच प्रदीप कुमार उर्फ लादी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे फोन के द्वारा सूचना मिली कि गांव में स्टेडियम पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वो तुरंत ही मौके पर पहुंचा और देखा तो ताला टूटा हुआ था और कमरें में रखा सामान गायब था।
सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर स्टेडियम के कमरे में रखे पानी की मोटर, सोर ऊर्जा की लाईट (मर्करी) बिजली की तार सहित अन्य सामान को किसी अज्ञात चोर ने रात को ताला तोडक़र चोरी कर लिया। सरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले भी अज्ञात चोर गांव की नालियों के ऊपर रखी लोहे की जालियों को चुराकर ले गए थे। हांसी सदर थाना पुलिस ने सरपंच प्रदीप कुमार उर्फ लादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
- Hisar News : शादी से पहले जेवरात चोरी, परिवार को नहीं लगी भनक
- Hisar News : होटल में खाना खाने गई महिला और उसके बेटे से मारपीट, इलाइट सिनेमा के पास वारदात
- Trade Apprentice Vacancy 2025 : ITI JOBS 2025 ; आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का अवसर
- Latest Hisar News in Hindi : हिसार के ताजा समाचार हिंदी में ; वृद्धाश्रमों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
- Latest Rewari News in Hindi : रेवाड़ी के ताजा समाचार हिंदी में, सरकारी छुट्टी के दिन खुलेंगे ये दफ्तर
Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.