Theft at wedding ceremony in Hisar : Cash worth lakhs kept in the car and bride jewelery stolen
कार सवार गाड़ी से रूपयों से भरा सूटकेश व जेवरात चोरी कर फरार
Haryana News Today : हिसार के Green Marriage Place Hisar में शादी समरोह में आए दुल्हन के भाई की गाड़ी में रखी करीब 11 लाख रूपए की नगदी व दुल्हन के जेवरात चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने दुल्हन के भाई की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजाद नगर थाना हिसार पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद जिले के गांव गौरखपुर निवासी मोहित ने बताया कि वीरवार की रात को उसकी बहन की शादी थी और शादी का कार्यक्रम हिसार के ग्रीन मैरिज पैलेस में रखा गया था। वो अपने परिवार के साथ शादी की रस्में पूरी करने के लिए रात को आए हुए थे। करीब साढ़े 11 बजे बारात आ गई और वो अपने परिवार के साथ शादी की रस्मों व बाराज की आवभगत करने में लग गया।
मोहित ने बताया कि शादी में खर्च करने के लिए उसने 11 लाख रूपए की नगदी, सोने चांदी के जेवरात को सूटकेश में रखकर गाड़ी में रख दिया था ताकि उसको बार बार संभालना ना पड़े। लेकिन गलती से गाड़ी को लॉक करना भूल गया और जब जरूरत पड़ी और लेने के लिए रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचा तो गाड़ी से पैसों व जेवरात से भरा सूटकेश गायब मिला।
मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उन्होंने मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फटेज देखी तो पाया कि एक कार सवार गाड़ी उसकी गाड््ी की खिडक़ी खोलकर सूटकेश अपनी कार में रखकर जाता हुआ दिखाई दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रीन मैरिज पैलेस हिसार से ये सामान हुआ चोरी
मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गाड़ी ग्रीन मैरिज प्लेस हिसार में खड़ी थी और उसके अंदर रखे सूटकेश से 11 लाख रूपए, साढ़े 6 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए। जोकि उसने अपनी बहन को दान करने के लिए बनवाए थे।
Hisar News: हांसी के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, ढाई साल पहले की थी लव मैरिज
हांसी सदर थाना में मां बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज,
Hisar News: हांसी के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, ढाई साल पहले की थी लव मैरिज
मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.