प्रेमी से करवाई पति की हत्या, पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया हत्या का मामला दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा

The wife got her husband killed by her lover, the wife registered murder case against an unknown person, this is how it was revealed

पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी रवीन की हत्या, आरोपी काबू

Panipat Haryana News Today : पानीपत सी.आई.ए. वन की टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी रिशपुर के. रूप में हुई।

सी.आई.ए. वन प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप ने 0 बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतक रवीन की पत्नी पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।। रवीन शराब पीकर हर रोज पिंकी के साथ मारपीट करता था। वह दोनों रिलेशनशिप में रहना चाहते थे।

उसका पति रवीन उन दोनों के प्रेम के बीच बाधा बन रहा था। बीच से हटाने के लिए दोनों ने रवीन की हत्या की साजिश रची। पिंकी ने हत्या के लिए उसे एक चाकू दिया। साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम उसने रवीन को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में बुलाया।

रवीन ई रिक्शा लेकर वहा पहुंचा दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे। उसने खुद कम शराब पी और रवीन को ज्यादा पिलाई। रवीन को नशा होने पर उसने चाकू निकालकर रवीन की गर्दन पर 3 4 वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया और पिंकी को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पिंकी ने कहा कि वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकद्द‌मा दर्ज करवाएगी ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो।

प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को दीपक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में पिंकी पत्नी रवीन चौधरी निवासी खगरीया बिहार हाल नलवा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास ई रिक्शा है। 27 नवम्बर को सुबह रवीन ई रिक्शा लेकर

काम पर गया था। देर शाम तक रवीन वापिस घर नहीं लौटा तो वह पड़ोसी मोनू के पास गई और उसे रवीन के न लौटने बारे बताया। मोनू ने उसे बताया कि रवीन का उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्टरी के पास उसके दोस्त की बाइक की चाबी गुम हो गई है जो मिल नहीं रही। सुबह तक भी घर नहीं आया तो वह मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची।

जहां हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में रवीन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दी। ई रिक्शा के पास जाकर देखा कि रवीन जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था। अज्ञात ने तेजधार हथियार से उसके पति रवीन की गला रेतकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

भाई की हत्या और पिता की हत्या प्रयास में किया संजय का मर्डर, सात साल की सजा से भी सुकून नहीं मिला तो कर दी हत्या

सफीदों में बस से उतरते ही गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में हत्यारे को किया गिरफ्तार

भाई की हत्या और पिता की हत्या प्रयास में किया संजय का मर्डर, सात साल की सजा से भी सुकून नहीं मिला तो कर दी हत्या

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

नवजात शिशु मिलने के मामले में पुलिस एक्शन, पुलिस ने खंगाला अस्पतालों का रिकॉर्ड, अब आंगनबाड़ी रिकॉर्ड को कब्जे में लेगी जीआरपी

Next post

नारनौंद के युवक का आदमपुर में अपहरण कर मारपीट, उपचार के दौरान मौत

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading