The wait is over: A woman will sit on the chair of the Municipal Council President in Siwani
सिवानी नगर पालिका अध्यक्ष महिला ओपन के लिए आरक्षित
सिवानी मंडी नगरपालिका चुनावों को लेकर सिवानी नगरपालिका क्षेत्र के आम मतदाताओं के सीधे मतों से पहली बार का चेयरमैन बनने की हसरत पाले पिछले लम्बे समय से तैयारियों में जुटे उन भावी पुरूष उम्मीदवारों को उस समय जोर का झटका धीरे से लगा जब चंडीगढ़ में बैठे शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के अधिकारियों ने जब चेयरमैन पद को लेकर ड्रा निकाला। ड्रा में सिवानी न.पा. का चेयरमैन पद महिला ओपन के आरक्षित निकला।
चुनावी तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों को अब बनानी होगी नई नीति
दूसरे शब्दों में यह कहें कि सिवानी में अब चेयरमैन नहीं चेयरपर्सन पद के लिए चुनाव होगा और आगामी चुनावों के बाद शहर की कोई महिला ही इस पद पर विराजमान होंगी तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। ड्रा के बाद ही पिछले लम समय से तैयारियों में जुटे पुरूष उम्मीदवारों के उतरे मुंह साफ दिखाई दिए चूंकि अब उन्हें नए सिरे से समीकरण तैयार करने होंगे वो भी अपने लिए नहीं बल्कि एक महिला उम्मीदवार के लिए।
पिछले लम्बे समय से मतदाताओं के सीधे मतों से बनने का पहला चेयरमैन बनने का सपना पाले बैठे भावी पुरूष उम्मीदवारों को लगा झटक
गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ साल पहले से सिवानी नगरपालिका का चुनाव पैंडिंग था। जिसको लेकर धीरे-धीरे नपा प्रशासन ने तैयारियों को अम्लीजामा पहनाना शुरू कर दिया था। चूंकि अब बढी जनसंख्या के आधार पर जहां वार्डों की संख्या 13 से बढ़ा कर 16 कर दी गई हैं।
वहीं पिछले दिनों हरियाणा सरकार द्वारा चुनावों को लेकर हाई कोर्ट में दिए अपने हल्फनामें में 4 फरवरी से पहले प्रदेश में नगर पालिकाओं, निगमों व परिषदों के चुनाव करवाने बारे कहा था।
जिसके बाद मतदाता सूची को फाईनल करने के लिए कार्यक्रम लगातार जारी है जो आगामी 6 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो जाएगा। लेकिन शहर में पहली बार सीधे मतदाताओं के मतों से चेयरमैन चुने जाने के सरकार के निर्णय के बाद आम लोगों में यह चर्चाओं का विषय बना हुआ था कि आखिरकार आगामी चेयरमैन किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा।
इसी को लेकर 26 दिसम्बर के पंजाब केसरी के अंक में हमारी टीम ने किस्सा कुर्सी का… चेयरमैन पद अब तो ड्रा का इंतजार, बाकि हो रहा है सब तैयार… नाम के शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार प्रकाशन के अगले ही दिन यानि आज 27 दिसम्बर को स्थानीय निकाय निदेशालय ने शहर की नगरपालिका के अध्यक्ष पद को लेकर ड्रा निकाला, जिसमें यह पद महिला ओपन वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जैसे ही यह समाचार सिवानी शहर में मिला त्यों ही आम जन में चुनावों को लेकर अब अलग-अलग समीकरण बनने शुरू हो गए। पहले से ही पहला सीधे मतों से चेयरमैन बनने का सपना तो उन भावी उम्मीदवारों का पूरा इस बार नहीं हो पाएगा लेकिन इस बार ड्रा के अनुसार सिवानी नगरपालिका की अध्यक्ष महिला होंगी। जिसके बाद अब शहर की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों ने अलग से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
अब तक 2 बार महिला अध्यक्ष रही हैं सिवानी नपा में
सिवानी नगरपालिका की बात की जाए तो अब तक शहर की 2 महिला उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर विराजमान होने में कामयाब रही हैं। इससे पहले बनी अध्यक्ष पार्षदों के मतों के आधार पर इस पद पर पहुंची हैं जबकि अब पहली बार और नपा के इतिहास में तीसरी बार आगामी चुनावों में सिवानी न.पा. की महिला अध्यक्ष आम मतदाताओं के मतों से चुनी जाएंगी। इससे पहले बने कुल 9 चेयरमैनों व चेयरपर्सनस में सबसे पहले खजानी देवी 10 अप्रैल 2003 से 25 फरवरी 2008 तक सिवानी न.पा. की अध्यक्ष रहीं जबकि उसके बाद अगली ही टर्म में सरस्वती देवी बंसल 5 मई 2008 से लेकर 19 फरवरी 2013 तक सिवानी नगरपालिका की चेयरपर्सन बनी। इससे पहली रही पहली चेयरपर्सन एस.सी. वर्ग से थी जबकि दूसरी महिला सामान्य वर्ग से थी। अब देखना यह होगा कि सिवानी नपा की आगामी चेयरपर्सन किस समाज या वर्ग से होंगी।
अब चेयरमैन नहीं चेयरपर्सन प्रतिनिधी कहलाएंगे भावी उम्मीदवार
दिल के अरमां आंसूओं में बह गए, हम वफा करके भी तनहा रह गए. .. हिंदी फिल्म के इस गाने की पंक्तियां सिवानी नगरपालिका चुनावों में चेयरमैन पद को लेकर पहले से ही लंगोट बांध चुके भावी उम्मीदवारों पर बिल्कुल स्टीक बैठती हैं जिन्होंने पहले से ही तैयारियों को शुरू कर दिया था। चेयरमैन पद को लेकर हुए ड्रा के बाद अब वे चेयरमैन पद के लिए तो नहीं लेकिन चेयरपर्सन प्रतिनिधी के लिए तैयारियां करना शुरू हो गए हैं। नाम न छापने की शर्त पर इस श्रेणी के एक उम्मीदवार ने बताया कि नगर पालिका में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए वे तैयारियों में जुटे थे, लेकिन ड्रा के बाद उन्हें थोड़े समय के लिए जरूर झटका लगा है। अब उन्होंने अपने घर की महिला को चेयरपर्सन बनाने के लिए तैयारियों को रूख दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ड्रा उनके पक्ष में निकलता तो वे चेयरमैन कहलाते लेकिन अब चेयरपर्सन प्रतिनिधी कहलाने के लिए भी तैयार हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.