Sarpanch elections में शुरू हुई रंजिश, चुनावी रंजिश नहीं ले रही खत्म होने का नाम, पूर्व महिला सरपंच और पति से मारपीट, बीच रास्ते फाड़े कपड़े / Haryana News Today
Sarpanch elections में शुरू हुई रंजिश,  चुनावी रंजिश नहीं ले रही खत्म होने का नाम, पूर्व महिला सरपंच और पति से मारपीट, बीच रास्ते फाड़े कपड़े

Sarpanch elections में शुरू हुई रंजिश,  चुनावी रंजिश नहीं ले रही खत्म होने का नाम, पूर्व महिला सरपंच और पति से मारपीट, बीच रास्ते फाड़े कपड़े

0 minutes, 12 seconds Read

The rivalry started during the Sarpanch elections, the electoral rivalry is not coming to an end, former female Sarpanch and her husband were beaten up, their clothes were torn in the middle of the road

4 साल पहले दर्ज हुआ मुकद्दमा खत्म हुआ तो नया मुकद्दमा शुरू सरपंची के चुनाव में शुरू हुई

Jind News Today : जींद के निकटवर्ती गांव अशरफगढ़ में सरपंच के चुनाव को लेकर शुरू हुई रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 4 साल पहले दर्ज हुए मुकद्दमें को तो समाज के मौजिज लोगों ने और जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा के बीच में पड़कर सामाजिक तौर पर समझौता करवाकर खत्म करवाए थे, लेकिन इसी रंजिश के चलते एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ा है और पूर्व सरपंच की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि पर्व सरपंच महिला व उसके पति के साथ बीच रास्ते मारपीट की गई तथा महिला के कपड़े भी फाड़ने के आरोप हैं। पूर्व महिला सरपंच ने पुलिस को दी शिकायत में अशरफगढ़ गांव में सरपंच चुनाव में हारे हुए उम्मीदवार राजकर्ण यादव जिसके साथ उसके समाज के गुरदेव, हरमिंद्र सिंह व नोनिहाल सिंह, गुरदीप व इनके परिवार के अन्य सदस्य लगे हुए थे जो उसी समय से उसके व उसके पति के साथ रंजिश रखे हुए हैं।

आरोप है कि इन्होंने पहले वर्ष 2020 में भी घर में घुसकर मार-पिटाई व छेड़छाड़ की थी। जिस पर थाना सदर जींद में मामला दर्ज करवाया था। दूसरे पक्ष ने भी थाना सदर जींद में केस दर्ज करवा दिया था।

समाज के लोगों ने व हलके के विधायक अमरजीत ढांडा ने सामाजिक तौर पर समझौता करवा दिया था जो दोनों तरफ के मुकद्दमों को खारिज करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसका फैसला करीब एक महीना पहले ही हुआ है। लेकिन हरमिंद्र सिंह व नोनिहाल सिंह, गुरदीप व भगवंत कौर व इनके परिवार के अन्य सदस्य अपने मन में रंजिश रखे हुए थे।

कल शाम करीब साढ़े 5 बजे वह अपने पति दिलबाग सिंह के साथ ज्ञान पाल के नए घर को देखकर वापस आ रही थी, तब हरमिंद्र के घर के सामने पहुंचे तो वहां पर पहले से ही सलाह- मशवरा बनाकर खड़े हरमिंद्र सिंह व नोनिहाल सिंह, गुरदीप व भगवंत कौर व रमनदीप कौर वासी अशरफगढ़ ने उन्हें देखते ही ललकारा मारा कि आज ये दोनों बचने नहीं चाहिएं।

इतना कहते ही भगवंत कौर ने अपने हाथ में ली हुई झाड़ी मोटर साइकिल के आगे अड़ा दी और हरमिंद्र ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का दात का वार उसके पति के हाथों-पैरों पर किए। नोनिहाल और गुरदीप ने भी चोटें मारीं। जब उन्होंने शोर मचाया तो गुरदीप सिंह व हरमिंद्र ने उसके साथ भी मार- पिटाई की व गली में सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने हरमिंद्र सिंह, नोनिहाल सिंह, गुरदीप, भगवंत कौर व रमनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading