द इ फाइव स्कूल के छात्रों का ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
KPS Haryana News : सिल्वर जोन इंटरनेशनल ओलिंपियाड प्रतियोगिता में द इ फाइव स्कूल (THE E5 SCHOOl Hansi ) के विद्यार्थियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की कक्षा प्रथम की छात्रा रीत, कक्षा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सप्तम और अष्टम से क्रमशः लक्षिता, मनन, पर्व सैनी, वंशिका, पायल और शिखा ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रतिभा का परिचय दिया।
वहीं, कक्षा सातवीं के मयंक और आठवीं के लक्ष्य ने रजत पदक, जबकि आठवीं के ही हिम्मत ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा, कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवी, सातवीं, आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में मनन, प्रांजल, लविश, जिया, भावना, रक्षित पानू, वीरेन, मयंक, पलक, अंश, दीक्षा, हैप्पी, हर्षिता, गर्विता, खुशी, रिद्धि, संजना, हिमांशी, रिया, अनिका, इशू और अरुण ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक दीपक रोहिल एवं प्राचार्य जेपी पांडे ने छात्रों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.