नवजात को माइनर में फेंका, बच्चे का तैरता शव देख गांव में मचा हड़कंप

0 minutes, 3 seconds Read

The body of a newborn was found in Gangwani Minor near Lahabas

लाहावास के समीप गंगवानी माइनर  में तैरता मिला शव

पिनगवां क्षेत्र के गांव लाहाबास के समीप गंगवानी माइनर में बहता हुआ एक नवजात शिशु (बच्ची) मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने लावारिस नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची की उम्र करीब सात आठ माह की बताई गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पिनगवां के लाहाबास गांव के पास से निकल रही गंगवानी माइनर में रविवार की सुबह के लगभग दस बजे के आसपास एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ मिला। बच्ची शव मिलने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। खबर सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। नवजात शिशु का तब पता चला जब सुबह के समय गांव की महिलाएं खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी, तो जैसे ही वह लाहाबास के समीप से निकल रही गंगवानी माइन के पास पहुंची तो उनको किसी अज्ञात द्वारा लगभग आठ माह के नवजात शिशु के लावारिस शव को पालीथिन में डालकर नहर के पानी में फेंक हुआ पाया गया।

महिलाओं ने इसकी सूचना गांव के जिम्मेदार लोगों को दी, उसके बाद नवजात शिशु के शव को नहर के पानी से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मांडीखेडा की अल आफिया अस्पताल में भिजवा कर अगले 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय और आसपास के गांवों के लोगों ने इस तरह की घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की और पुलिस से ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिससे कोई और क्षेत्र में ऐसी निंदनीय घटना को फिर से अंजाम न दे सके। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जगराम ने बताया कि जिसने भी शिशु को नहर में फेंका है उसकी तलाश कर उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करी जाएगी।

दवाई पिलाते ही 6 महीने के बच्चे की मत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप

साइबर ठाकुर ने पुलिस रिमांड में काबूले 16 करोड रुपए की ठगी के मामले, 4661 वारदातों का खुलासा

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading