Terror of thieves in Gurugram, breaking the locks of houses and stealing cash and jewellery
दो घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर चोरी, केस दर्ज
Gurugram News Today: गुरुग्राम जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो घरों के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी से नकदी, जेवर व अन्य सामान चोरी करने के मामले सामने आए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
सेक्टर 51 के भविन काबरा ने सेक्टर 50 थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी 20 दिन पहले मायके गई थी। वह घर पर ताला लगाकर सोमवार को ड्यूटी पर चले गए। जब रात में वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर अलमारी में रखी नौ हजार रुपये, 50 ग्राम चांदी के सिक्के, चांदी के कड़े, अंगूठी, 2000 थाईलैंड की मुद्रा, मोबाइल, लैपटाप और गहने चोरी हो गए।
दूसरी ओर पालम विहार के प्रवीण शर्मा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात उनके घर से नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो गया। वह घर पर ताला लगाकर निजी काम से बाहर गए थे। उनके चाचा आफिस से लौट रहे थे तो बताया कि घर की खिड़की का ग्रिल टूटी है। अलमारी से ढाई लाख रुपये, एप्पल फोन चार्जर, लैपटाप बैग, कैसियो घड़ी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र फाइल चोरी हो गए थे।
ताला तोड़कर बैग चुराकर मौके से फरार
उधर गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में क्लब मार्केट के पास खड़ी कार का लाक तोड़कर चोरों ने अंदर से एक युवती का बैग चोरी कर लिया। दिल्ली के बिंदापुर की अंजलि तोमर ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार को सेक्टर 29 क्लब मार्केट आई थीं। उन्होंने अपना बैग कार में रखा था। जब सामान खरीदकर वापस आई थीं देखा कि कार का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर से बैग चोरी हो गया था।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.