Hisar News Today: Terror of thieves in Barwala: Bike stolen from farm, scooty from near Radha Swami Ashram and electrical equipment stolen from farm in Matloda
दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आराम से हो रहे फरार
Hisar Haryana News Today : सर्दी अभी शुरू ही हुई है कि बरवाला में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बरवाला थाना क्षेत्र के गांव मतलोडा के खेतों से अज्ञात चोर एक किसान का बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। ढाणी गारण में बाइक पर सवार होकर खेत संभालने गए युवक का भी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा राधा स्वामी आश्रम के पास से स्कूटी को ही दिनदहाड़े चोर ले उड़े। बरवाला थाना पुलिस ने तीनों पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मतलोडा गांव में किसान का स्टाटर चोरी
बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में मतलोडा के रहने वाले किसान धर्मपाल पुत्र फतेहसिंह ने बताया कि वो करीब दस एकड़ जमीन पर खेती करता है और अपने खेत में बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है। उसके खेत से कोई अज्ञात चोर उसकी बिजली मोटर का स्टाटर को चुराकर मौके से भाग गया। उसने आसपास काफी पूछताछ की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।
ढाणी गारण में खेत में गए युवक का बाइक चोरी
वहीं ढाणी गारण निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे वो अपने मोटरसाइकिल एचआर -80 1107 पर सवार होकर अपने खेत को संभालने के लिए गया था और उसने अपना मोटरसाइकिल खेत के रास्ते पर खड़ा कर खेत में घुमने लगा। जब कुछ समय बाद वो मौके पर पहुंचा तो उसका मोटरसाइकिल गायब मिला। उसने आसपास कब तलाश की लेकिन उसके मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद उसे अंदेशा हुआ कि कोई अज्ञात मोटरसाइकिल चोर उसके मोटरसाइकिल को चुराकर भाग गया है।
राधा स्वामी आश्रम बरवाला के पास से स्कूटी चोरी
इसके अलावा बधावड़ निवासी विजय ने बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर बरवाला के हांसी रोड़ पर स्थित राधा स्वामी असम के पास गया था और उसने अपनी स्कूटी वहां पर एक दुकान के बाहर खड़ी की हुई थी। वह कम से दुकान के अंदर चला गया और जब समय बाहर आकर देखा तो उसकी स्कूटी गायब मिली। बरवाला थाना पुलिस ने तीनों पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Hisar News : हांसी में युवक की हत्या, लाठी डंडों से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Hisar News : हांसी में युवक की हत्या, लाठी डंडों से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Hisar News, खेत से पंचायती झोटे को निकालने को लेकर व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला
Hisar News, खेत से पंचायती झोटे को निकालने को लेकर व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.