Private School of Narnaund : नारनौंद के निजी स्कूल में पढ़ाने गई टीचर लापता

Teacher who went to teach in private school of Narnaund missing

Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव की एक युवती क्षेत्र के एक निजी स्कूल (private school of Narnaund) में टीचर के पद पर लगी हुई थी। वो हर रोज की तरह सुबह स्कूल में तो गई। परंतु दोपहर को वापस घर नहीं लौटी। टीचर अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने टीचर के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में भैणी अमीरपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में टीचर लगी हुई थी और वो हर रोज सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाती थी और दोपहर को करीब ढाई बजे वापस घर आ जाती थी। परंतु आज वो स्कूल तो गई, परंतु लौटकर वापस नहीं आई।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि जब उन्होंने स्कूल में जाकर पता किया तो स्कूल वालों ने बताया कि उनकी बेटी दोपहर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नारनौंद बैंक में खाता खुलवाने का नाम लेकर छुट्टी लेकर गई थी। जब वो नारनौंद पहुंचे तो वहां पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।

उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर अपनी बेटी की तलाश की। परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर टीचर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी का कद करीब 5 फीट6 ईंट, रंग गौरा, हरे रंग का सलवार सूट और पांव में जूते पहने हुए है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

Daughter of Sisai village was tortured in her Sasural House : सिसाय गांव की बेटी पर ससुराल में जुल्म, जींद जिले के गांव में तीन साल पहले हुई थी शादी

Next post

Morning News bulletin Haryana : Haryana Election results का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नायब सैनी का शपथग्रहण आज, हुड्डा समर्थक विधायकों की मीटिंग से सैलजा गुट में खलबली

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading