Private School of Narnaund : नारनौंद के निजी स्कूल में पढ़ाने गई टीचर लापता
Teacher who went to teach in private school of Narnaund missing
Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव की एक युवती क्षेत्र के एक निजी स्कूल (private school of Narnaund) में टीचर के पद पर लगी हुई थी। वो हर रोज की तरह सुबह स्कूल में तो गई। परंतु दोपहर को वापस घर नहीं लौटी। टीचर अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने टीचर के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में भैणी अमीरपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में टीचर लगी हुई थी और वो हर रोज सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाती थी और दोपहर को करीब ढाई बजे वापस घर आ जाती थी। परंतु आज वो स्कूल तो गई, परंतु लौटकर वापस नहीं आई।
पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि जब उन्होंने स्कूल में जाकर पता किया तो स्कूल वालों ने बताया कि उनकी बेटी दोपहर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नारनौंद बैंक में खाता खुलवाने का नाम लेकर छुट्टी लेकर गई थी। जब वो नारनौंद पहुंचे तो वहां पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।
उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर अपनी बेटी की तलाश की। परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर टीचर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी का कद करीब 5 फीट6 ईंट, रंग गौरा, हरे रंग का सलवार सूट और पांव में जूते पहने हुए है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment