Site icon KPS Haryana News

Tata Motors: दरवाजे बंद करने से नहीं, प्रेम प्यार से एक दूसरे के साथ मनाने से आती हैं त्योहार की खुशियां – दुहन

Img 20250313 wa0018.jpg

Tata Satguru Motors Barwala Mein Holi

टाटा सतगुरु मोटर्स में धूम धाम से मनाई होली

Barwala Hisar News : हिसार जिले के बरवाला स्थित टाटा सतगुरु मोटर्स ( Tata satguru motors Barwala mein Holi ) में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस संस्था के संचालक मनदीप दुहन ने कर्मचारियों को रंग गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। कर्मचारियों ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और आपसी मनमुटाव को भूलकर एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

 

Tata Satguru Motors Barwala Mein Holi

इस दौरान टाटा सतगुरु मोटर्स बरवाला के संचालक मनदीप दुहन ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम प्यार का त्यौहार है। इस त्यौहार को बिना किसी बर विरोध के प्रेम से मनाना चाहिए। जिससे त्यौहार की खुशियां कई गुना बढ़ जाती हैं। यह त्यौहार भी होली की तरह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। त्यौहार मनाते समय हमें एक दूसरे का आदर सत्कार करते हुए प्रेम प्यार से त्योहारों की संस्कृति को संजोए रखने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि धीरे-धीरे गांव शहरों में त्योहारों की पुरानी परंपराएं धूमिल होती हुई नजर आ रही हैं।

Tata Satguru Motors Barwala

उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो देखते थे कि गांव में कई कई युवाओं की टोलियां गलियों में घूमते हुए होली का त्योहार खेलते थे। लेकिन आज यह त्यौहार एक घर या एक परिवार तक ही सिमट कर रह गया है। कोई महिला होली नहीं खेलना चाहती तो कोई पुरुष इससे परहेज करता है। काफी लोग तो अब अपने घरों के दरवाजे भी इस दिन बंद करके रखते हैं जिससे त्यौहार की खुशियां उनके घरों से चली जाती हैं। इसलिए हमें होलिका दहन में अपने अंदर की तमाम बुराइयों का भी दहन कर देना चाहिए और हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमारे देश में जो त्योहारों की पुरानी परंपरा है हम उसको एक बार फिर शुरू करके ही दम लेंगे।

 

बजट सत्र के दौरान सीएम सैनी का एक्शन: आरती राव बोली हरियाणा में नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी,

होली के रंगों का मजा किरकिरा करेगी बारिश और ओलावृष्टि, तेज हवाओं का भी अलर्ट,

हरियाणा चिराग योजना 2025-26: प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का सुनहरा मौका,

 

Share this content:

Exit mobile version