बिजली मीटर को चैक करते समय करंट लगने से हुआ हादसा
Tampering with the electricity meter proved costly, and young man got severely burnt due to electric shoc
Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को एक युवक को अज्ञात परिस्थितियों में बिजली करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। हादसा बिजली का मीटर से छेड़छाड़ करते समय हुआ। तार आपस में भिड़ने से चिंगारी निकली जिससे मीटर में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इसको लेकर बिजली निगम हादसे की जांच करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक आईटीआई चौक सोनीपत के पास शनिवार को एक युवक बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर रहा था। इसी दौरान मीटर के तार आपस में टच हो गए और बिजली ने युवक को पकड़ लिया। बिजली के पकड़ने से करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और मीटर में आग लग गई। यह हादसा होता है देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और किसी तरह युवक को बिजली के कारण से छुटवा कर उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुईहै।
बिजली निगम के एसडीओ विक्की गहलावत ने बताया कि आईटीआई चौक के नजदीक टावर लगा हुआ है। टावर के मीटर में छेड़खानी करते हुए युवक को करंट लगा है। खराब मीटर की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। मीटर में आग लग गई थी, जिससे मीटर चल गया। बिजली निगम हादसे को लेकर छानबीन करेगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.