Haryana News Today : हांसी से भाजपा उम्मीदवार विनोद भयाना शनिवार को चुनाव प्रचार करने के लिए हलके के गांव घिराय पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने उन पर सवाल डालने शुरू किया तो विधायक जी भड़क गए और कहा कि उनसे बहस मत करो अपने विरोध करना है तो वोट मत देना। वही बरवाला से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।