Narnaund Election: Abhimanyu trapped in Jassi Chakravyuh, will Jassi Petwad be able to break Captain Abhimanyu trap?
war of words broke out between Captain Abhimanyu and Jassi Petwar : Jassi said that the dream of the BJP candidate turned out to be white elephant, Haryana News Today : हांसी जींद रेल मार्ग पर रेल दौड़ाने का झूठा सपना दिखाना बिल्कुल सफेद हाथी निकला, तत्कालीन वित्तमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने तो पूरे एरिया में लड्डू बंटवा कर झूठी वाह वाही लूटने और पोस्टर लगवाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। जिनको नारनौंद क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने हल्के के दर्जनों गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान संबोधित करते हुए कहे। कैप्टन अभिमन्यु के बाद अब जस्सी पेटवाड़ भी उन पर लगातार हमलावर होते हुए उनकी झुठ के पुलिंदे जनता के बीच में खोल रहे हैं।
Narnaund Election: मोदी की रैली से पहले कैप्टन अभिमन्यु को झटका, जस्सी पेटवाड़ ने दिया कैप्टन को झटका, Captain Abhimanyu gets shock before Modi rally, Jassi Petwar gives shock to Captain