पटाखे की चिंगारी ने दर्जनों परिवारों की छिनी छत, विधायक सावित्री जिंदल पहुंची झुग्गियों में रहने वाले लोगों का दर्द बांटने

spark of firecrackers took away the roofs of dozens of families, MLA Savitri Jindal reached to share the pain of the people living in slums, Hisar Haryana News Today : हिसार में पटाखे की एक चिंगारी से दर्जनों परिवारों के सर से छत छीन गई और उनके जरूर का सामान भी जलकर राख हो गया। हिसार सैक्टर 16-17 की झुग्गियों में दोपहर को अचानक आग लगने से झुग्गियों में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई और देखते हुए देखते यह आग वहां पर सारी झुग्गियों में फैल गई। आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।