Hansi youth goes missing after going to fill job form Hansi News Today : हांसी के नजदीकी गांव ढ़ाणी पीरान से एक युवक सरकारी नौकरी का फार्म भरने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गया था कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है। हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढ़ाणी पीरान निवासी रोहताश ने बताया कि उसका 33 वर्षीय बेटा शादीशुदा है और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं।…
Tag: Hansi ki awaz
हांसी में दुकानदार पर हमला, नकाबपोश युवकों ने लाठी डंडों से किया हमला, दो घायल | Shopkeeper attacked in Hansi
Shopkeeper attacked in Hansi, and masked youths attacked with sticks, Haryana News Today : हांसी बस स्टैंड के सामने बुधवार की देर रात चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार और उसके भाई पर अज्ञात नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया।