खेतों में पड़ी रही पांच घंटे अर्थी, अर्थी छोड़ भागे लोग, जाने वजह

बारां जिले के संड गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई, जब मधुमक्खियों के हमले के कारण अंतिम यात्रा बाधित हो गई। डर से लोग अर्थी को खेत में छोड़कर भाग गए। जानें कैसे पांच घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार संभव हो पाया, और ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय।