आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में धांधली, फर्श पर टाइल्स लगाने में गोलमाल, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

टाइल्स युक्त फर्श में रोड़ी डालने की बजाय पुराने फर्श को तोड़कर ही किया जा रहा काम अधिकारियों ने रुकवाया। जाखल के गांव उदयपुर की आंगनबाड़ी के एक होल कैमरे बरामदे व रसोई में टाइल्स युक्त फर्श लगाने के काम में गोलमाल किए जाने का मामला सामने आया है।