Discord in Congress over defeat: and Congress leader said Congress should introspect on itself, also commented on Rahul Gandhi, Haryana News Today, Hisar News : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मात्रश्याम ने जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस को EVM पर छेड़छाड़ के आरोप ना लगाकर स्वंय द्वारा की गई कमियों पर मंथन करना चाहिए । जिस चुक के कारण कांग्रेस हारी हैं उन पर गौर करना चाहिए। सबसे बड़ा कारण टिकट वितरण के समय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi का विदेश जाना रहा जबकि वह समय दिल्ली में रहकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का मार्गदर्शन करने का था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।