हिसार की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा ने अंदर खाते उतारे 4 उम्मीदवार : रामनिवास राड़ा
Haryana News Today : हिसार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के मुख्य चुनावी कार्यालय का आज रेड स्कवेयर मार्केट में हवन के साथ शुभारंभ किया गया। रामनिवास राड़ा ने शहरवासियों का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ भगवान का आशीर्वाद और हिसार की जनता का भरपूर समर्थन है इसी के दम पर वे यह चुनावी रण जीतेंगे।