Haryana News Today : नारनौंद की मंगलमुखी प्रधान पर सुए से हमला कर उसको घायल कर ईको गाड़ी छीनने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नारनौंद के युवकों के रूप में हुई है। नारनौल थाना पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई eco car को बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हांसी की अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।