सरकार का नया फरमान
सरकार का नया फरमान, नहरों में नहाने, मूर्तियां और हवन सामग्री के विसर्जन पर रोक
नहरों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्नान करने, धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग होने वाली सामग्रियों जैसे मूर्तियों व सामग्री डालने से तनाव, व्यक्ति के घायल होने, जानमाल का खतरा होने, शांति भंग होने व कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए नहरों में हवन सामग्री व मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली जवाहर लाल नहर कैनाल तथा यमुना जल सेवाएं कैनाल पर उपरोक्त आदेशों के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे।