Haryana News Today : जींद जिले के जुलाना के नजदीकी गांव में एक महिला का शव उसके ही घर में मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि जिस समय महिला का शव आस्क पड़ोस के लोगों ने उसके घर पर देखा तो उसकी गर्दन पर सिलाई मशीन रखी हुई मिले और महिला का पति तीन दिन से बच्चों सहित अपनी मां से मिलने के लिए भिवानी गया हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।